अब हर ट्रांजेक्शन पर देना पड़ेगा ज्यादा चार्ज! ये बैंक कर रहा है ATM चार्ज में इजाफा – ATM charges Increase

By Prerna Gupta

Published On:

ATM charges Increase – अगर आप भी अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। अब आपको हर बार के ट्रांजैक्शन पर थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। जी हां, Axis Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम चार्ज बढ़ाने का ऐलान कर दिया है और ये नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा।

अभी तक अगर आपने एटीएम की फ्री लिमिट पार कर ली होती थी तो हर ट्रांजैक्शन पर ₹21 देने पड़ते थे। लेकिन अब ये बढ़कर ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन हो जाएगा। यानी हर बार दो रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

अब सवाल उठता है कि ये चार्ज किस-किस पर लागू होगा, कैसे बचा जा सकता है और ये बढ़ोतरी क्यों की गई? चलिए, एक-एक करके सब समझते हैं।

यह भी पढ़े:
सिर्फ ₹5 में मिलेगा नया बिजली कनेक्शन! किसानों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा – Electricity Connection

किन लोगों पर लागू होगा नया चार्ज?

Axis Bank का ये नया चार्ज सभी ग्राहकों पर नहीं बल्कि कुछ खास कैटेगरी के खाताधारकों पर लागू होगा। इसमें शामिल हैं:

  • बचत खाता धारक (Savings Account)
  • एनआरआई खाता (NRI Account)
  • ट्रस्ट अकाउंट्स
  • बेसिक और बरगंडी सेगमेंट के ग्राहक

यह चार्ज Axis Bank के एटीएम और अन्य बैंकों के एटीएम दोनों पर लागू होगा, लेकिन तभी जब आप फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करेंगे।

फ्री लिमिट क्या है? कितनी बार फ्री में निकाल सकते हैं पैसे?

RBI और Axis Bank की गाइडलाइन के मुताबिक हर ग्राहक को हर महीने कुछ सीमित संख्या में फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़े:
अचानक बंद हुआ बैंक! RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस – Bank License Cancel

अपने बैंक (Axis Bank) के एटीएम से:

  • 5 फ्री ट्रांजैक्शन हर महीने (मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में)

दूसरे बैंकों के एटीएम से:

  • मेट्रो शहरों में: 3 फ्री ट्रांजैक्शन
  • नॉन-मेट्रो शहरों में: 5 फ्री ट्रांजैक्शन

इन सीमाओं के बाद अगर आप पैसे निकालते हैं तो हर बार ₹23 चार्ज लिया जाएगा।

टैक्स अलग से वसूला जाएगा

₹23 की रकम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि बस यही देना है। लेकिन ज़रा रुकिए!
इस पर GST जैसे टैक्स अलग से जोड़े जाएंगे। यानी हो सकता है आपका एक ट्रांजैक्शन आपको ₹25 या उससे भी ज्यादा में पड़े।

तो अगली बार जब आप एटीएम जाएं, तो सोच-समझकर जाएं।

यह भी पढ़े:
SBI देगा सभी युवाओ को 19,000 रुपया तक का वेतन, ऐसे करें आवेदन – SBI Youth India Program

RBI ने दी थी इसकी मंजूरी

आप सोच रहे होंगे कि बैंक ने अपने मन से ये चार्ज बढ़ाया है, लेकिन ऐसा नहीं है।
28 मार्च 2025 को RBI ने एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि बैंक और एटीएम नेटवर्क मिलकर इंटरचेंज फीस तय कर सकते हैं।
इसके तहत, 1 मई 2025 से यह नई फीस लागू हो गई थी। अब Axis Bank इसे 1 जुलाई से लागू कर रहा है।

कैश रिसाइकलर मशीन पर भी लागू होगा चार्ज

Axis Bank ने साफ कर दिया है कि ये ₹23 वाला चार्ज केवल ATM ट्रांजैक्शन तक ही सीमित नहीं है।
अगर आप Cash Recycler Machine (CRM) से पैसे निकालते हैं, तब भी यह चार्ज लागू होगा।

हालांकि एक अच्छी बात ये है कि कैश जमा (Cash Deposit) करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

यह भी पढ़े:
5 साल की FD पर अब मिलेगा शानदार रिटर्न! सीनियर सिटीजन को मिल रही खास छूट – Bank FD Scheme

ATM ट्रांजैक्शन महंगा क्यों हो रहा है?

  • बैंकों को एटीएम ऑपरेट करने, मेंटेन करने, और सुरक्षा देने में अच्छा-खासा खर्च होता है।
  • इसके अलावा ATM नेटवर्क कंपनियां भी बैंकों से चार्ज लेती हैं।
  • बढ़ती लागत और RBI की मंजूरी के बाद बैंक अब ये खर्च कुछ हद तक ग्राहकों से वसूल रहे हैं।

बचने के लिए क्या कर सकते हैं आप?

अब जब ATM ट्रांजैक्शन महंगा हो गया है, तो कुछ स्मार्ट तरीके अपनाकर आप चार्ज से बच सकते हैं:

  1. Digital Payment करें: UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप से पेमेंट करें।
  2. ATM ट्रांजैक्शन की गिनती रखें: हर महीने कितने बार एटीएम इस्तेमाल किया, इसका ध्यान रखें।
  3. कैश एक बार में ज्यादा निकालें: बार-बार ATM जाने की बजाय एक बार में जरूरत के अनुसार निकालें।
  4. Net Banking या Mobile Banking का इस्तेमाल करें: कई बार कीमती वक्त और पैसे दोनों बच जाते हैं।
  5. Bank से जुड़ी मोबाइल अलर्ट ऑन रखें: ताकि हर ट्रांजैक्शन पर जानकारी मिलती रहे।

ATM से पैसे निकालना अब पहले जितना सस्ता नहीं रहा। ₹23 चार्ज सुनने में भले कम लगे, लेकिन अगर आप महीने में 6-7 बार फ्री लिमिट पार कर लेते हैं, तो ये ₹100-₹150 तक का एक्स्ट्रा खर्च हो सकता है।

इसलिए अब वक्त है अपने बैंकिंग व्यवहार में थोड़ी स्मार्टनेस लाने का।
डिजिटल जमाना है, और जब हाथ में UPI है तो बार-बार एटीएम जाने की क्या जरूरत?

यह भी पढ़े:
₹500 के नोट पर आया सरकार का बयान – जानिए चलन में रहेगा या नहीं – RBI 500 Note Update

Leave a Comment